तलाक के बाद हीरो संग इंटीमेट हुईं प्रियंका चोपड़ा की जेठानी, बीच पर किया Liplock

17  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सोफी ने हाल ही में पति जो जोनस संग तलाक का ऐलान किया है.

किसके साथ इंटीमेट हुईं प्रियंका की जेठानी?

सोफी टर्नर ने 6 सितंबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि वो पति जो जोनस से तलाक ले रही हैं.

सोफी ने बताया कि 4 साल की शादी के बाद दोनों आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग हो रहे हैं.

तलाक के बाद सोफी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हो गई हैं. एक्ट्रेस अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर सोफी टर्नर के कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो को-स्टार फ्रैंक डिलन संग बीच पर इंटीमेट होती नजर आ रही हैं. 

सोफी फ्रैंक डिलन को Liplock भी करती दिख रही हैं. KISS करने के साथ दोनों बीच पर पानी में एक दूसरे संग मजे में चिल करते दिखाई दिए. 

सोफी और फ्रैंक डिलन के ये फोटोज और वीडियोज उनकी अपकमिंग सीरीज Joan की शूटिंग के हैं. इसमें सोफी ब्रिटिश ज्वैल थीफ जोन हैनिंगटन के रोल में दिखेंगी. 

सोफी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी 2 बेटियां हैं, जो फिलहाल उनके एक्स हसबैंड जो जोनस के पास हैं.

सोफी टर्नर एक जानी-मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.  उन्हें 'द गेम ऑफ थ्रोन्स' से दुनियाभर में पहचान मिली. वहीं, जो जोनस एक सिंगर और एक्टर हैं.