priyankaaaaaa

पीठ पर बकरी बैठाकर घूम रहीं प्रियंका, बहन परिणीति की शादी में कब आएंगी?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

23 सितंबर 2023

PARINEETI PRIYANKA 1

क्या बहन परिणीति चोपड़ा की शादी में प्रियंका चोपड़ा शामिल होंगी? फैंस के मन में इस समय सिर्फ यही सवाल है.

कहां बिजी हैं प्रियंका?

parineeti raghav chadha 4 1

लेकिन प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया हैंडल को देखकर लग रहा है कि वो इस बार परिणीति-राघव चड्ढा की शादी को मिस कर सकती हैं. 

बहन की शादी से पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी और देवर फ्रैंकलिन जोनस संग फार्म में मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 

382815988_1033982390971654_4410781647412619243_n (1)

382815988_1033982390971654_4410781647412619243_n (1)

pri44

वीडियो में तीनों लोग जानवरों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सभी लोग फार्म में एनिमल्स के बीच काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

priyankaaaaaa

प्रियंका चोपड़ा अपनी कमर पर बकरी को चढ़ाकर फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं, जबकि उनके देवर पक्षियों को हाथ में लेकर उन्हें निहारते दिखे. 

priyankmalti

नन्ही मालती मैरी भी जानवरों के बीच काफी एन्जॉय करती दिखीं. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- फार्म की जिंदगी हमारे फेवरेट फ्रैंकलिन अंकल के साथ. 

pri44

प्रियंका के वीडियो पर फैंस उन्हें और उनकी बेटी मालती मैरी को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.

parinew

फार्म के वीडियो के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने बहन परिणीति की एक तस्वीर पोस्ट करके उन्हें उनकी जिंदगी की नई शुरुआत की बधाई भी दी है.

pRINEETI PRIYANKA 7

प्रियंका ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि अपने इतने बड़े दिन पर इसी तरह खुश और संतुष्ट होंगी. हमेशा यही कामना करूंगी कि आपको ढेर सारा प्यार मिले.

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में #newbeginnings भी लिखा है. साथ ही परिणीति और राघव चड्ढा को टैग भी किया है. 

अब सवाल ये है कि क्या प्रियंका बहन की शादी में शामिल नहीं होंगी? खैर, ये भी जल्द ही पता चल जाएगा.