रोम में इवेंट अटेंड करने के बाद प्रियंका चोपड़ा लंदन लौट गई हैं. 10 जून को उनके पिता अशोक चोपड़ा की डेथ एनिवर्सरी थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने बेटी मालती संग पूजा की.
मालती-प्रियंका ने की पूजा
प्रियंका ने अपने घर पर पिता की याद में पूजा रखी थी. इस पूजा के लिए उन्होंने बेटी मालती को इंडियन अटायर में तैयार किया था.
एक्ट्रेस ने बेटी मालती की क्यूट फोटोज को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें नन्ही मालती सुंदर-सा लहंगा पहने नजर आ रही हैं.
एक और फोटो में मालती को पूजा के सामान के साथ खेलते देखा जा सकता है. प्रियंका ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'पूजा टाइम. मिस यू नाना.'
एक और फोटो में मालती अपने नाना अशोक चोपड़ा की फोटो को देख रही हैं. प्रियंका ने लिखा कि वो अपने पिता को मिस करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के साथ गहरा बॉन्ड शेयर करती थीं. अशोक चोपड़ा का निधन 10 जून 2013 को हुआ था. इसकी वजह से एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं.
अपनी जिंदगी के हर मोड़ पर प्रियंका पिता को याद करती हैं. उन्होंने अपने हाथ पर पिता की हैंड राइटिंग में टैटू भी बनवाया हुआ है.
शुक्रवार को प्रियंका चोपड़ा ज्वेलरी ब्रांड बुल्गारी के बड़े इवेंट में शामिल हुई थीं. यहां उन्हें खूबसूरत व्हाइट डीप नेक गाउन पहने देखा गया.
प्रियंका संग इस इवेंट का हिस्सा हॉलीवुड एक्ट्रेस Zendaya भी बनी थीं. दोनों की फोटोज वायरल हुई और फैंस को उनका अंदाज पसंद आया था.