प्रियंका चोपड़ा पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में जबरदस्त बैलेंस बनाकर चलती हैं. मां बनने के बाद भी एक्ट्रेस लगातार काम कर रही हैं.
प्रियंका बेटी को भी संभालती हैं और काम पर भी फोकस करती हैं. इसका सबूत देती एक तस्वीर एक्ट्रेस ने शेयर की है.
फोटो में प्रियंका नो-मेकअप लुक में दिख रही हैं. एक्ट्रेस मेकअप करने की तैयारी कर रही हैं.
प्रियंका के बाल खुले हैं. उनके हाथ में मेकअप ब्रश है, आंखें बंद हैं और उन्होंने पाउट बनाया हुआ है.
इस सीन को उनकी बेटी मालती बेहद गौर से देख रही हैं. बेटी को प्रियंका ने गोद में पकड़ा हुआ है.
बेटी को गोद में लेकर प्रियंका अपना मेकअप कर रही हैं. ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है. सबसे शानदार है मालती का रिएक्शन.
मालती अपनी मां को मेकअप करते हुए गौर से देख रही हैं. लिटिल एंजेल के चेहरे की मासूमियत तस्वीर में साफ झलकती है.
इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- ग्लैम विद मामा. एक्ट्रेस की फोटो पर फैंस और सेलेब्स हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
प्रियंका और निक अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं. वे काम से फ्री होकर बेटी संग वक्त बिताने का मौका नहीं छोड़ते.
जनवरी 2022 में प्रियंका सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं. उनके घर मालती के रूप में लक्ष्मी आई.