मिस वर्ल्ड जीतने के बाद प्रियंका को नहीं मिला सपोर्ट, मां मधु बोलीं, 'हमें घर नहीं आने दिया'

26 Feb 2025

Credit: Instagram

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को आज के समय में हर कोई जानता है. उन्होंने अपने काम से पूरी दुनिया में अपनी एक पहचान बना ली है.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का स्ट्रगल 

लेकिन एक समय एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा भी था जब उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. साल 2000 में 'मिस वर्ल्ड' का टाइटल जीतने के बावजूद उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं.

इस बात का खुलासा खुद उनकी मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने बताया कि जब एक्ट्रेस 'मिस वर्ल्ड' जीतकर अपने घर बरेली जा रही थीं तब उन्हें शहर में आने से मना कर दिया गया था.

मधु चोपड़ा ने बताया, 'मिस वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद बरेली में हमारा स्वागत अच्छा नहीं हुआ था. वहां की स्टेट मशीनरी ने हमें कहा कि ये नारी शोषण है और हम इसे नहीं अपनाएंगे.'

'वरना मिस वर्ल्ड एक ऐसी चीज है जिसमें लड़की किसी भी शहर की हो, उस पूरे शहर को उसके स्वागत के लिए आना पड़ता है. अगर वो किसी छोटे से गांव की भी हो, तब भी उसका स्वागत किया जाता है.'

मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि प्रियंका को बरेली में आने से मना कर दिया गया था. उन्होंने कहा, 'हमें बरेली जाना था लेकिन हमें सीएम ऑफिस की तरफ से इसके खिलाफ एक ऑर्डर आया.'

'उन्होंने कहा कि वो प्रियंका को बेरली में नहीं आने दे सकते क्योंकि यहां पर एक कानूनी कारण है. हम इस बात से बहुत परेशान हुए थे.' मधु चोपड़ा ने आगे एक्ट्रेस के स्ट्रगल पर भी बात की.

उन्होंने बताया कि प्रियंका ने हिंदी सिनेमा में काफी स्ट्रगल किया जिसके बाद उन्होंने वेस्ट जाने का फैसला किया और उनके इस फैसले ने उनका पूरा करियर पलट दिया.

बात करें प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द एस.एस.राजामौली की फिल्म 'एसएसएमबी 29' में नजर आने वाली हैं. उनके साथ फिल्म में साउथ आइकॉन महेश बाबू भी शामिल होंगे.