प्रियंका की डेढ़ साल की बेटी के पास है इतना महंगा बैग, कीमत जानकर लगेगा झटका

15 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी बॉलीवुड और हॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. डेढ़ साल की मालती की परवरिश कपल पूरे दुलार से कर रहा है.

मालती का महंगा बैग देखा?

प्रियंका अपनी बेटी मालती को एक से एक लग्जूरियस चीजें देती हैं. ऐसे में अब उन्होंने बच्ची को अपना लाखों का बैग दे दिया है.

एक्ट्रेस ने बेटी की एक फोटो शेयर की थी. इसमें मालती को बुल्गारी ब्रांड के छोटे बैग के साथ खेलते देखा गया.

सभी को पता है कि प्रियंका इस ब्रांड की एम्बेसडर हैं. ऐसे में उनकी बेटी के पास बुल्गारी का बैग होना लाजिमी है. लेकिन डेढ़ साल की बच्ची के हिसाब से इस बैग की कीमत बहुत ज्यादा है.

ये बुल्गारी ब्रांड सेर्पेन्टी फॉरेवर क्रॉसबॉडी बैग है. इसकी भारत में कीमत 2 लाख 45 हजार रुपये है.

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों परिवार के साथ समय बिताने में बिजी हैं. उन्होंने पति निक जोनस के साथ क्यूट फोटो शेयर किया था.

प्रियंका को हर दिन नए देश के नए इवेंट में देखा जाता है. हाल ही में वो रोम गई थीं. यहां उन्होंने बुल्गारी के होटल लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया.

प्रियंका चोपड़ा को कुछ समय पहले 'सिटाडेल' में देखा गया था. जल्द वो बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में काम करती नजर आने वाली है.

फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट होंगी.