2 NOV
Credit: Instagram
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भले ही अब परिवार संग विदेश में बस गई हैं, लेकिन दिल से वो आज भी देसी हैं. प्रियंका विदेश में हर त्योहार धूमधाम से मनाती हैं.
अब एक्ट्रेस ने लंदन में परिवार संग दिवाली का जश्न मनाया. प्रियंका ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया है.
दिवाली पर प्रियंका ने विदेश में पति निक जोनस और नन्ही बेटी मालती संग दिवाली पूजा भी की. मम्मी-पापा संग पूजा करते हुए मालती बेहद क्यूट लग रही हैं.
दिवाली पर नन्ही मालती ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. लहंगा-चोली में वो बहुत प्यारी लग रही हैं. मालती ने लहंगे के मैचिंग का हेयरबैंड और चूड़ियां पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
नन्ही मालती अपने पापा निक जोनस संग ट्विनिंग करती दिखाई दे रही हैं. कहना पड़ेगा प्रियंका के दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में एक्ट्रेस की बेटी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली है.
वहीं, प्रियंका साड़ी में देसी गर्ल बनकर काफी गॉर्जियस लगीं. एक्ट्रेस ने लाइट ग्लोइंग मेकअप, बिंदी, ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. प्रियंका ने बेटी मालती और पति निक जोनस संग कई सारी तस्वीरें क्लिक कराईं.
दिवाली सेलिब्रेशन के फोटोज शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल दुनिया में शांति लेकर आए.
प्रियंका के सेलिब्रेशन की फोटोज देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने विदेश में रहते हुए धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया है. फैंस उनकी इस अदा पर दिल हार बैठे हैं.