8 जुलाई 2025
फोटो सोर्स: @arpitakhansharma/इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने अपनी दोस्त और सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों की बेटियां भी एक दूसरे से मिलीं.
फोटो सोर्स: @priyankachopra/इंस्टाग्राम
प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को देखा जा सकता है. मालती ने अर्पिता की बेटी आयत का हाथ पकड़ा हुआ है.
फोटो सोर्स: @arpitakhansharma/इंस्टाग्राम
दोनों बच्चियां हाथ पकड़कर आपस में बात करती हुई चल रही हैं. ये वीडियो बेहद क्यूट है. इसके साथ देसी गर्ल प्रियंका ने लिखा, 'तुमसे मिलकर अच्छा लगा अर्पिता. हमारी बेटियां बेस्ट फ्रेंड्स हैं.'
फोटो सोर्स: @arpitakhansharma/इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा की इंस्टा स्टोरी को सलमान खान की बहन अर्पिता ने री-शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'तुमसे मिलना हमेशा अच्छा लगता है और इस बार मालती के साथ वक्त बिताकर मजा आ गया प्रियंका.'
फोटो सोर्स: @arpitakhansharma/इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा संग अर्पिता खान की दोस्ती सालों पुरानी है. अर्पिता के पहले बच्चे आहिल के जन्म पर देसी गर्ल उनसे आकर मिली थीं. उन्होंने आहिल के साथ वक्त भी बिताया था.
फोटो सोर्स: @arpitakhansharma/इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, विदेश में अर्पिता भी प्रियंका से मिलती रहती हैं. अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा की मुलाकात हॉलीवुड एक्टर और रेस्लर ड्वेन जॉनसन से भी करवाई थी, जिन्हें द रॉक के नाम से जाना जाता है.
फोटो सोर्स: @arpitakhansharma/इंस्टाग्राम
अर्पिता खान की बेटी आयत का जन्म 27 दिसंबर 2019 को हुआ था. वो अपने मामा सलमान खान संग अपना बर्थडे शेयर करती हैं. वहीं प्रियंका की बेटी मालती 15 जनवरी 2022 को पैदा हुई थीं.
फोटो सोर्स: @arpitakhansharma/इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा अपनी नई फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की सफलता एन्जॉय कर रही हैं. इसमें उनके साथ हॉलीवुड एक्टर इद्रिस एल्बा आर जॉन सीना ने काम किया है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
फोटो सोर्स: @priyankachopra/इंस्टाग्राम