priyanka 3ITG 1738893975845

भाई सिद्धार्थ की शादी में प्रियंका-मन्नारा का धमाकेदार डांस, निक ने किया परफॉर्म, Video

AT SVG latest 1

7 FEB

Credit: Instagram

priyanka 2ITG 1738893970721

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी दुल्हन नीलम ने साउथ मूवीज में काम किया है.

सिद्धार्थ का संगीत

priyanka 1ITG 1738893962367

बीती रात सिद्धार्थ-नीलम का संगीत फंक्शन हुआ. यहां चोपड़ा परिवार के हर मेंबर ने जमकर डांस किया.

सभी ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. प्रियंका भी भाई की शादी में खूब नाचीं. अपने हिट गानों पर उन्होंने डांस किया.

priyanka 3ITG-1738893981629

priyanka 3ITG-1738893981629

निक जोनस ने महफिल में समां बांधा. उन्होंने अपने पापा केविन जोनस संग रॉकिंग परफॉर्मेंस दी. अपने हिट गानों को गाकर सबको इंप्रेस किया.

priyanka 2ITG-1738893974207

priyanka 2ITG-1738893974207

मन्नारा चोपड़ा ने अपनी फैमिली के साथ कजिन सिद्धार्थ की शादी में धमाल मचाया. सोशल मीडिया पर सबके डांसिंग वीडियो वायरल हैं.

priyanka 4ITG-1738893987833

priyanka 4ITG-1738893987833

priyanka 7ITG 1738893996955

संगीत में प्रियंका की होने वाली भाभी नीलम स्टनिंग लगीं. वहीं ब्लू लहंगे में देसी गर्ल प्रियंका को देख उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल था.

priyanka 6ITG 1738893995528

अटलकें हैं 7 फरवरी को सिद्धार्थ-नलीम की शादी हो रही है. यहां परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा संग शामिल हो सकती हैं.