प्रियंका चोपड़ा की कजिन को डायरेक्टर ने सरेआम किया Kiss, हुईं अनकंफर्टेबल

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पब्लिक में एक इवेंट के दौरान उनके साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

मन्नारा के साथ ये क्या हुआ?

एक्ट्रेस को उनकी अपकमिंग फिल्म Tiragabadara Saami के टीजर लॉन्च पर देखा गया. यहां डायरेक्टर ने अचानक से उनके गाल पर kiss कर दी. 

फिल्म की टीम फोटो पोज दे रही थी. मन्नारा और डायरेक्टर एएस रविकुमार चौधरी साथ में तस्वीरें क्लिक करा रहे हैं. दोनों मुस्कुरा रहे थे.

तभी अचानक डायरेक्टर ने पब्लिकली अपनी हीरोइन मन्नारा को गाल पर Kiss कर दिया. डायरेक्टर का ऐसा जेस्चर देख मन्नारा सरप्राइज हो गईं. 

एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल लगीं, लेकिन लोगों के सामने इसे उन्होंने जाहिर होने नहीं दिया. एक्ट्रेस वीडियो में हंसते हुए नजर आ रही हैं.

मन्नारा ने अपनी हंसी से मामले को कवरअप किया. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर डायरेक्टर को ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें लोगों ने अनप्रोफेशनल बताया है.

किसी ने इसे पब्लिक में अटेंशन पाने का तरीका बताया. यूजर्स ने इंडस्ट्री के वर्किंग एनवायरमेंट पर भी सवाल उठाए हैं. अभी तक एक्ट्रेस का इस वाकये पर रिएक्शन नहीं आया है.

वर्कफ्रंट पर मन्नारा मूवी Tiragabadara Saami को लेकर एक्साइटेड हैं. रोमांटिक एक्शन फिल्म में उनके अपोजिट राज तरुण होंगे. 

मन्नारा ने हिंदी फिल्मों में भी ट्राई किया था, लेकिन यहां उनकी किस्मत नहीं चमकी. वो साउथ इंडस्ट्री में ज्यादा फेमस हैं.