Kiss कंट्रोवर्सी प्रियंका चोपड़ा की कजिन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके इरादे गलत...

5 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें डायरेक्टर ने अचानक उन्हें गाल पर Kiss कर दिया था.

मन्नारा ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म Tiragabadara Saami के टीजर लॉन्च में इसके डायरेक्टर ने पब्लिक और मीडिया के सामने मन्नारा को गाल पर kiss किया था. एक्ट्रेस इस हरकत से अनकंफर्टेबल दिखी थीं.

अब मन्नारा ने पहली बार इस पूरे वाकये पर रिएक्ट किया है. एयरपोर्ट पर पैपराजी से इंट्रैक्शन के वक्त मन्नारा ने Kiss कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी.

वो कहती हैं- जो भी न्यूज वायरल हुई इसका डायरेक्टर से कोई लेना देना नहीं है. डायरेक्टर को मेरा काम काफी ज्यादा पसंद है. वो मुझे फोन करते रहते हैं.

जब मैं शूट नहीं करती, तब भी मेरी टीम मुझे कॉल करती है. डायरेक्टर कहते हैं, हम मन्नारा को मिस कर रहे हैं. क्योंकि उसका काम बहुत अच्छा है.

Kiss पर बोलते हुए मन्नारा ने कहा- मेरे ख्याल से वो थोड़ा ओवर एक्साइटेड हो गए थे. मैं भी उनके जेस्चर से सरप्राइज हो गई थी.

उन्होंने जो भी किया वो एक्साइटमेंट में आकर किया. कई बार एक्साइटमेंट में लोगों को पता नहीं चलता क्या हो रहा है. मुझे नहीं लगता उनके इरादे गलत थे.

मन्नारा ने फैंस से उनकी फिल्म देखने की अपील की. एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री की तारीफ की. उन्होंने बताया कि वो अभी कई और साउथ मूवीज में दिखेंगी.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो Kiss कंट्रोवर्सी पर अपनी सफाई देने के लिए खासतौर पर मुंबई आई हैं. लोग इस बारे में काफी ज्यादा बात कर रहे थे.

वर्कफ्रंट पर मन्नारा अपकमिंग फिल्म Tiragabadara Saami को लेकर एक्साइटेड हैं. इसमें उनके अपोजिट राज तरुण होंगे.