6 Feb 2025
Credit: Yogen Shah
सिद्धार्थ चोपड़ा गर्लफ्रेंड नीलम से शादी करने जा रहे हैं. 7 फरवरी को दोनों सात फेरे लेंगे. प्रियंका और निक दोनों ही शादी में शामिल रहेंगे.
6 फरवरी को सिद्धार्थ और नीलम की शादी का संगीत है, जिसमें प्रियंका और निक ने मैचिंग आउटफिट पहने. सेरेमनी में चार चांद लगाए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका, होने वाली भाभी नीलम के साथ गाड़ी से उतरती नजर आ रही हैं. साथ में सिद्धार्थ और निक भी हैं.
गाड़ी से उतरकर जैसे ही नीलम पैपराजी को पोज देने वाली होती हैं, प्रियंका आती हैं और झुककर भाभी का गाउन ठीक करने लगती हैं.
फैन्स देसी गर्ल की इस हरकत पर फिदा हो रहे हैं. निक, वेट करते हैं कि प्रियंका गाउन ठीक कर दें, इसके बाद वो पैपराजी को पोज देंगे.
प्रियंका ने ग्रे सिक्वेंस लहंगा-चोली पहनी हुई थी. वहीं, निक का देसी लुक काफी डैशिंग लग रहा था. निक ने लॉन्ग कुर्ता और पैंट्स पहने हुए थे.