मायके आ रही हैं प्रियंका चोपड़ा, कजिन मीरा को दी बधाई, करेंगी मुलाकात?

14 Mar 2024

Credit: Instagram

ये साल चोपड़ा खानदान के लिये ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा शादी करके नई लाइफ में एंट्री ले चुकी हैं.

प्रियंका ने दी बधाई

12 मार्च को मीरा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल संग सात फेरे लिए लेकर नया सफर शुरू किया.

सुर्ख लाल लहंगे में वो हर नई दुल्हन की तरह बेहद खूबसूरत लगीं. शाही शादी में अगर किसी चीज की कमी थी, तो चोपड़ा सिस्टर्स की. 

प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा दोनों ही मीरा की शादी से गायब रहीं. वहीं अब मीरा की मीमी दीदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें शादी की बधाई दी. 

 ग्लोबल स्टार प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीरा की वेडिंग पिक्चर्च शेयर करते हुए कपल को बधाई और प्यार भेजा.

सात समंदर पार होकर भी प्रियंका हमेशा अपनी छोटी बहनों को प्यार भेजती रहती हैं. फिर चाहें वो परिणीति हों, या मनारा और मीरा. 

कपल को शादी की बधाई देने के बाद प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर बेटी मालती के साथ एक और पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया है कि वो मुंबई आ रही हैं.

शादी से पहले एक इंटरव्यू में मीरा ने कहा था कि वो प्रियंका चोपड़ा की फैमिली से काफी करीब हैं. जब भी उन्हें मदद की जरुरत पड़ी, तो प्रियंका आगे मौजूद रहीं.