28 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हाथ में बंदूक, किलर लुक, किसकी जासूसी करने जा रहीं हैं प्रियंका चोपड़ा?
सिटाडेल का फर्स्ट लुक आउट
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडल' का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
जहां एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया. पिंक ड्रेस में प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही थीं.
सिटाडेल सीरीज का प्रीमियर 28 अप्रैल को होगा. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
प्रियंका के अंदाज पर हर कोई फिदा नजर आ रहा है. फोटोज में देसी गर्ल एक्शन के साथ-साथ ग्लैमर का तड़का लगाती भी दिख रही हैं.
सीरीज में एक्ट्रेस एक जासूस नादिया की भूमिका निभा रही हैं. इसमें उनके साथ रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी भी हैं.
Heading 3
पोस्ट की फोटोज में प्रियंका ने सीरीज की कुछ झलकियां दिखाई. एक फोटो में उनके हाथ में बंदूक है, तो दूसरे में वो रोमांस करती दिख रही हैं.
वहीं एक फोटो में प्रियंका जमीन पर बिखरे कांच के बीच लहू लुहान भी पड़ी हैं और बगल में चाकू रखा है.
प्रियंका के इन फोटोज को पर सेलेब्स ने भी कमेंट कर तारीफ की. राजकुमार राव ने लुक को सबसे बढ़िया बताया.
वहीं पति निक जोनस, सामंथा, दिया मिर्जा, सोनाली बेंद्रे ने फायर इमोजी से अपने इमोशन जाहिर किए.
ये भी देखें
7 साल छोटे रणबीर कपूर संग था अफेयर? सालों बाद बोलीं अमीषा पटेल- हमने साथ में...
जब मान्यता ने दिया शाहरान-इकरा को जन्म, खुशी से झूम उठे थे संजय, बांटी गीता और कुरान
गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में फंसा था एक्टर, चौपट हुआ करियर, 4 साल बाद कर रहा कमबैक
बेटे वायु को गोद में लेकर सोनम ने किया वर्कआउट, यूजर्स बोले- जल्दी बड़ा हो गया