ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ‘सिटाडेल’ 28 अप्रैल को अमेजम प्राइम पर रिलीज हो चुकी है.
इस सीरीज में प्रियंका के साथ हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन लीड रोल में हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है.
रिचर्ड मैडेन वो सेलिब्रिटी हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. एक्टर का नाम कई पॉपुलर एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है.
एक समय था जब Gemma Chan और रिचर्ड के अफेयर के चर्चे हुआ करते थे. दोनों ने Eternals मूवी में संग काम किया था. यहीं से इनकी दोस्ती हुई और प्यार हो गया.
Gemma के बाद एक्टर का नाम Jenna Coleman के साथ भी जुड़ा था. 2012 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका.
2016 में रिचर्ड मैडेन और Laura Whitmore का रोमांस भी सुर्खियों में था. Laura एक Irish टेलीविजन प्रेजेंटर हैं, जो रियलिटी शो होस्ट करने के लिए जानी जाती हैं.
Laura से ब्रेकअप करने के बाद रिचर्ड और Caroline Flack के डेटिंग की खबरें आईं. हालांकि, इनका रिश्ता एक साल के अंदर ही खत्म हो गया था.
‘सिटाडेल’ एक्टर ब्रिटिश मॉडल-एक्ट्रेस Suki Waterhouse के साथ भी रिलेशनशिप में रहे हैं. पर हर रिलेशन की तरह उनका ये रिश्ता भी कामयाब नहीं हुआ.
इन सबके अलावा रिचर्ड का नाम एक्ट्रेस Ellie Bamber और Lily James के साथ भी जुड़ चुका है. अकसर ही रिचर्ड मैडेन के अफेयर की खबरें उड़ती हैं, लेकिन फिर भी फैन उन्हें गे समझते हैं.
ये बातें तब शुरू हुईं, जब 2019 में एक्टर की फिल्म Rocketman रिलीज हुई. इस फिल्म में उन्होंने John Reid नाम के एक गे शख्स का रोल अदा किया था.
कहा जाता है कि 13 Reasons Why स्टार Brandon Flynn, रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों को लॉस एंजेलिस में अकसर साथ स्पॉट किया जाता था.
एक्टर के रिलेशनशिप और सेक्सुअलिटी पर कई सवाल उठे, लेकिन उन्होंने कभी इस पर कुछ नहीं बोला.
द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखता हूं. मैंने कभी रिलेशनशिप पर बात नहीं की है.