प्र‍ियंका को पसंद 'हॉट डॉग', सुनकर चौंका क्र‍िएटर, देसी गर्ल ने लगा दी क्लास

10 July 2025

Credit: Instagram @priyankachopra @pushpeksidhu_

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब इंडिया में नहीं ह़ॉलीवुड यानी लॉस एंजेलिस में बस चुकी हैं. वो वहां अपने पति निक जोनस और बेटी मालती संग एक हैप्पी लाइफ जीती हैं.

प्रियंका हैं देसी या विदेशी?

Credit: Instagram @priyankachopra @pushpeksidhu_

प्रियंका हॉलीवुड की कई दमदार फिल्मों में भी नजर आती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म हेट ऑफ स्टेट भी रिलीज हुई जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया. एक्ट्रेस ने अपने धांसू एक्शन से सभी को इंप्रेस किया.

Credit: Instagram @priyankachopra @pushpeksidhu_

फिल्म की रिलीज के दौरान प्रियंका से कुछ सवाल किए गए जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुए. उनसे पूछा गया कि वो देसी और विदेशी खाने के बीच किसे चुनेंगी जिसपर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स देखे गए.

Credit: Instagram @priyankachopra @pushpeksidhu_

हालांकि प्रियंका के वीडियो पर एक कंटेंट क्रिएटर का मजेदार रिएक्शन सामने आया. वो एक्ट्रेस के जवाबों से हक्का-बक्का रह गया. वीडियो पर फैंस भी उसकी बात से सहमत दिखे.

Credit: Instagram @priyankachopra @pushpeksidhu_

प्रियंका से पूछा गया कि वो इंडियन समोसा और स्पेनिश डिश में से कौनसी चीज को चुनेगी, तो उन्होंने दोनों डिश चुनना पसंद किया. ये सिलसिला अगली इंडियन डिश के साथ भी चला. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें दोनों ही चीजें पसंद हैं.

Credit: Instagram @priyankachopra @pushpeksidhu_

इस दौरान किएटर को प्रियंका पर यकीन था कि वो अपनी इंडियन डिश को ही चुनेंगी. मगर ऐसा हरगिज नहीं हो पाया. आखिरी में जब उन्होंने वड़ा पाव की जगह हॉट डॉग चुना, तब क्रिएटर के होश उड़ गए.

Credit: Instagram @priyankachopra @pushpeksidhu_

क्रिएटर के वीडियो पर प्रियंका भी अपना रिएक्शन देने से पीछे नहीं हटी. उन्होंने स्टोरी शेयर करके लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि देसी होने का कोई सिलेबस भी होता है. उतना सीरियस होने की जरूरत नहीं.'

Credit: Instagram @priyankachopra @pushpeksidhu_