'कृष 4' के लिए प्रियंका वसूलेंगी 30 करोड़ रुपये, ऐसी हो रही चर्चा

12 April 2025

Credit: Social Media

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा करीब 10 सालों तक इंडियन सिनेमा से दूर रहने के बाद, एक धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. जहां एक तरफ वो साउथ डायरेक्टर एस.एस.राजामौली की फिल्म 'SSMB29' में नजर आने वाली हैं.

'कृष 4' के लिए प्रियंका की फीस

वहीं दूसरी तरफ वो अपनी हिट सुपरहीरो फिल्म फ्रैंचाइजी 'कृष' के चौथे पार्ट में भी काम करेंगी. कुछ ही महीनों में प्रियंका ने दो बड़े प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं जिससे उनके इंडियन फैंस काफी खुश हैं. 

प्रियंका के इस ग्रैंड कमबैक की चर्चा काफी समय से चल रही है. जब उनकी राजामौली की फिल्म में काम करने की फीस सामने आई थी, तब उनके सभी फैंस चौंक गए थे. एक्ट्रेस की 30 करोड़ रुपये की फीस सुनकर किसी को भी विश्वास नहीं हुआ था.

अब, राजामौली की फिल्म के बाद ऋतिक रोशन की 'कृष 4' में काम करने के लिए प्रियंका की फीस सामने आई है जो सचमुच हैरान कर देने वाली है. एक्ट्रेस ने इस सुपरहीरो फिल्म में काम करने के लिए बहुत भारी फीस की डिमांड रखी है.

'सियासत डेली' की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'SSMB29' फिल्म से 30 करोड़ की फीस लेने के बाद प्रियंका ने 'कृष 4' के लिए भी उतनी ही फीस की डिमांड मेकर्स के सामने रखी है.

उनकी फीस 20-30 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि प्रियंका बड़े सुपरस्टार्स की ही तरह 'कृष 4' के लिए एक प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल डील भी साइन कर सकती हैं. 

हालांकि ये सभी खबरें अभी कंफर्म नहीं हैं, मगर जिस तरह से प्रियंका अपनी ब्रैंड वैल्यू बना रही हैं वो शानदार है. एक्ट्रेस पहले ही 'SSMB29' से 30 करोड़ रुपये की फीस लेकर इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं.

अब ऋतिक की 'कृष 4' से वो दोबारा प्रिया का किरदार निभाकर अपनी वैल्यू को बढ़ाने का काम करती नजर आएंगी. बात करें 'कृष 4' की, तो ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग साल 2026 के शुरुआत में शुरू हो जाएगी.