'मैगजीन मॉडल जैसी नहीं दिखती', इंडस्ट्री के फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड पर प्रियंका की दो टूक

20 MAR 2024

Credit: Youtube

प्रिंयका चोपड़ा मानती हैं कि सुंदरता का कोई पैमाना नहीं होता. हर इंसान अपने आप में बहुत खूबसूरत है. बस उन्हें इस पर विश्वास करने की जरूरत है. 

सुंदर दिखने का प्रेशर

एक वीडियो में एक्ट्रेस इसी मिथ को बस्ट करती दिखीं. प्रियंका ने इंडस्ट्री के  फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कितना प्रेशर होता है. 

प्रियंका के मुताबिक अक्सर लोग उन्हें सुंदरता की पहचान मानते हैं जो मैगजीन के कवर पेज पर छपी होती हैं, जबकि ऐसा नहीं असल में नहीं होता है. 

प्रियंका बोलीं- जो परफेक्ट आइडिया है फीमेल बॉडी को लेकर वो 36-24-36 को माना जाता है. जैसी मैं खुद नहीं हूं. लेकिन आपको वो क्यों बनना है.

तो बॉडी शेमिंग और वो फीलिंग जहां आपको लगे कि आप बाकियों जैसे सुंदर नहीं हो, या वैसे नहीं हो जैसी मैगजीन कवर मॉडल्स लगती हैं.

मैं तो खुद मैगजीन कवर मॉडल्स जैसी नहीं लगती. लेकिन वही तो गलत ब्यूटी का स्टैंडर्ड है. सुंदरता वो है जहां आप अपनी तरह से बेस्ट लगो. आप जितना हेल्दी रहो, जितना अच्छा फील करो. 

आप उन फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड को देखकर इन्फ्लुएंस नहीं हो सकते हो. मैं भी उसी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. मुझसे भी हमेशा वैसा ही नामुमकिन दिखने की उम्मीद रखी जाती है. 

मैं कभी थकी हुई नहीं लग सकती, वजन नहीं बढ़ा सकती. इसलिए यंग गर्ल्स को ये रिएलाइज करने की जरूरत है कि हमें क्या अच्छा लगता है. 

हम पर क्या सबसे अच्छा लगेगा, ना कि वो सोचे जो लोग सोचते हैं कि हम कैसे अच्छे लगेंगे. किसी और के जैसा बनने की कोशिश बिल्कुल नहीं करें.