8 FEB
Credit: Instagram
एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस हफ्ते सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की धूम रही. समय रैना का शो फिर विवादों में हैं. जानें और क्या खास हुआ.
प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो गई है. नीलम उपाध्याय संग उन्होंने फेरे लिए. इस ग्रैंड वेडिंग में एक्ट्रेस ने जमकर डांस किया.
एल्विश यादव ने चुम दरांग पर आपत्तिजनक कमेंट किया है. यूट्यूबर ने करणवीर की पसंद और चुम दरांग संग उनके रिश्ते पर विवादित बयान दिया.
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट की कंटेस्टेंट जेसी नबाम कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. उन्होंने कहा था कि अरुणाचल के लोग डॉग का मीट खाते हैं. कई अपने पेट्स भी खा लेते हैं.
अटकलें हैं आमिर खान को दो तलाक के बाद फिर से प्यार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की मिस्ट्री गर्ल का नाम गौरी है. वो शोबिज से कनेक्टेड नहीं है.
लकी अली से पूछा गया कि भविष्य में उनका क्या प्लान है. इसपर लकी ने कहा- सपना है कि मैं शादी करूंगा फिर से. मालूम हो, उनका 3 बार तलाक हो चुका है.
एक्टर और मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2017 रहीं इशिका तनेजा सुर्खियों में हैं. इशिका ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कहकर सनातन का रास्ता अपना लिया है.
फिल्म 'सनम तेरी कसम' फेम मावरा हुसैन ने गुपचुप शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शौहर संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
कंगना रनौत ने पहाड़ों में अपना कैफे खोल लिया है. एक्ट्रेस ने 'द माउंटेन स्टोरी' नाम के अपने कोजी कैफे की पहली झलक फैंस को दिखाई है.
आर्यन खान बतौर डायरेक्टर नेटफ्लिक्स के लिए शो बना रहे हैं. इसका नाम The Ba***ds of Bollywood है. शो का टीजर भी सामने आ गया है, जो काफी मजेदार है.