कंगाल हो गए थे प्रियंका चोपड़ा के जेठ, पति निक थे वजह, बोले- एक-दूसरे पर भरोसा करना

9 JULY 2025

Credit: Kevin Jonas FB

प्रियंका चोपड़ा के जेठजी यानी निक जोनस के बड़े भाई केविन जोनस अपने सारे पैसे खत्म कर चुके थे. एक वक्त था जब वो कंगाल हो गए थे. ये उन्होंने खुद कुबूल किया. 

केविन ने किया खुलासा

Credit: Kevin Jonas FB

केविन ने बताया कि जब 2013 में छोटे भाई निक जोनस उनके बैंड जोनस ब्रदर्स को छोड़कर गए थे तो वो अपना 90 प्रतिशत बैंक बैलेंस खो चुके थे. बहुत मुश्किल से वापस तीनों के बीच विश्वास पनपा.  

Credit: Kevin Jonas FB

लुईस हाउज के 'द स्कूल ऑफ ग्रेटनेस' पॉडकास्ट पर बात करते हुए केविन ने कहा कि- मैंने सफलता की शुरुआत से लेकर फाइनेंशियल सक्सेस तक का सफर देखा है. 

Credit: Kevin Jonas FB

जब मुझे पैसे के बारे में ज्यादा समझ नहीं थी, फिर पैसे कमाए, फिर लगभग सब कुछ खो दिया. केविन ने बताया कि उनकी दौलत जाने की वजह कई 'गलत बिजनेस डील्स' थीं, जो करीब 'नौ साल पहले' हुई थीं.

Credit: Kevin Jonas FB

जब पूछा गया कि क्या आपने लगभग सारे पैसे खो चुके थे? केविन ने साफ किया कि 'हां, लगभग सारा, बस 10% बचा था.' केविन ने कहा कि कई प्रॉपर्टी में निवेश किया था, लेकिन दुर्भाग्य से वो सही पार्टनरशिप नहीं थी.

Credit: Kevin Jonas FB

केविन ने ये कहते हुए थोड़ा हिंट दिया कि मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन ग्रुप के ब्रेक होने के दौरान मैंने एक रेजिडेंशियल डेवलपमेंट कंपनी 'Jonas Werner' बनाई. 

Credit: Kevin Jonas FB

जो मैनहैट्टन के पास कस्टम मेंशन बनाती थी, एक फूड ऐप 'Yood' में निवेश किया और एक नई टेक कंपनी 'We Hear It' के साथ पार्टनरशिप की, जो कि सही नहीं रही. 

Credit: Kevin Jonas FB

जो और निक भी इसी पॉडकास्ट में शामिल थे, उन्होंने माना कि- उन्हें और उनके भाइयों को फिर से एक-दूसरे पर भरोसा करना सीखना पड़ा, तभी ग्रुप दोबारा एक हो सका. बहुत कुछ दबा हुआ था.

Credit: NIck Jonas FB

हमें एक-दूसरे पर फिर से भरोसा करना पड़ा, ये मानना पड़ा कि असल में, तुम इस बैंड में अच्छे हो. तुम टैलेंटेड हो. हम सब हैं, और सबकी अपनी-अपनी वजह हैं. फाइनली समझ सब आया.

Credit: Priyanka Chopra Instagram