12 जून 2024
क्रेडिट: गेटी इमेज और इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फेवरेट कपल हैं. अब निक के बड़े भाई ने एक शॉकिंग खबर से फैंस को हैरान-परेशान कर दिया है.
केविन जोनस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनके माथे के एक मस्से में स्किन कैंसर के लक्षण पाए गए थे.
वीडियो में केविन कह रहे हैं कि उन्होंने अपने माथे से बैसल सेल कर्सिनोमा को रीमूव करवाया है. ये एक प्रकार का स्किन का कैंसर, जो बेसल कोशिकाओं से शुरू होता है.
केविन ने कहा, 'हां, ये स्किन कैंसर था जो बढ़ रहा था. अब मुझे इसकी सर्जरी करवानी होगी.' सर्जरी के बाद सिंगर ने बताया कि अब वो ठीक हैं और आराम करने घर जा रहे हैं.'
इसी के साथ केविन जोनस ने अपने फैंस को सलाह दी कि वो अपने शरीर के मस्सों को चेक जरूर करवाएं. इस वीडियो को देख फैंस हैरान रह गए हैं.
वहीं फैंस इस बात से भी खुश हैं कि केविन को अपने स्किन कैंसर के बारे में जल्द पता चल गया और उन्होंने उसे बढ़ने से पहले ही निकलवा दिया.
केविन जोनस, निक जोनस के सबसे बड़े भाई हैं. वो भी पेशे से सिंगर हैं और अपने भाइयों संग जोनस ब्रदर्स बैंड में गाते हैं. केविन शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं.