प्रियंका चोपड़ा ने अपने नए इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे हाल ही में किसी ने उन्हें बॉडी शेम किया था और इससे उन्होंने कैसे डील किया.
प्रियंका को शनिवार के दिन SXSW 2023 फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था. यहां अमेजन स्टूडियोज की हेड जेनिफर सालक से उन्होंने बात की.
बातचीत में प्रियंका ने कहा, 'मुझे कई ऐसी बातें कही गई हैं जो सुनना बेहद मुश्किल है. मैं बहुत ही बुरा महसूस करते हुए आई हूं, क्योंकि कल ही किसी ने मुझे कहा कि मैं सैम्पल साइज नहीं हूं.'
उन्होंने आगे बताया, 'मुझे इससे दुख पहुंचा और मैंने इस बारे में अपने परिवार को बताया. और मैं अपने पति और टीम के सामने रोई.'
प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि मैं सैम्पल साइज की नहीं हूं और ये दूसरों के हिसाब से दिक्कत की बात है. लेकिन हममें से बहुत से लोग परफेक्ट साइज के नहीं होते.'
उन्होंने ये भी कहा, 'सैम्पल साइज का मतलब है साइज 2. कौन है साइज 2? मुझे तो कोई नहीं दिख रहा.'
इससे पहले प्रियंका ने बताया था कि उन्हें एक समय पर काली बिल्ली और सांवली भी कहा गया था. इसे लेकर वो काफी नाराज भी हुई थीं.
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अमेजन की सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाली हैं. इसे एवेंजर्स के डायरेक्टर्स जो और एंथनी रूसो ने बनाया है.