23 May 2023
Credit: Instagram
इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा को बुरी तरह चोट लगी है. लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस लहूलुहान दिख रही हैं.
प्रियंका इन दिनों रूसो ब्रदर्स की द ब्लफ की शूटिंग कर रही हैं. इस ताबड़तोड़ एक्शन फिल्म में प्रियंका लीड रोल में हैं.
फिल्म के ज्यादातर एक्शन सीन प्रियंका खुद शूट कर रही हैं. इस वजह से चोट का भी शिकार हो रही हैं.
एक वीडियो में प्रियंका फिल्म के लिए लिया खून भरा गेटअप दिखा रही हैं. उनकी नाक से लेकर गले तक खून बह रहा है.
प्रियंका कहती हैं- जब आप एक्शन मूवी करो तो ऐसा हाल होता है. बस ऑफिस में आपका एक रेगुलर दिन.
हालांकि आगे की पोस्ट में प्रियंका ने दिखाया कि सिर्फ शूट नहीं उन्हें असल में भी चोट लगी है. उनके पैर पर कट लगा दिखा. वहीं कंधे पर नील पड़ा हुआ है.
प्रियंका को दर्द में देख फैंस भी परेशान हो गए. कमेंट कर पूछा- मैम इतनी चोट, ठीक हो ना. आप बहुत इंस्पायर करते हो. बेस्ट एग्जाम्पल हो वुमन एम्पॉवरमेंट का.
हालांकि प्रियंका ने इस पोस्ट में अपने दर्द के साथ अपना सुकून का पल भी दिखाया, जहां उनकी बेटी मालती बड़े से चश्मे से खेलती दिखी.
वहीं एक और फोटो में प्रियंका अपने हॉलीवुड के दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखीं. बता दें, द ब्लफ में एक्ट्रेस एक पाइरेट के रोल में हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है.