प्र‍ियंका चोपड़ा की भाभी के गले में पड़ गए छाले, शादी के तीसरे दिन कैसे हुआ इतना बुरा हाल?

10 FEB

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने 7 फरवरी को अपनी लेडीलव नीलम उपाध्याय संग शादी की. सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज की धूम रही.

नीलम को हुई एलर्जी

लेकिन क्या आप जानते हैं नई नवेली दुल्हन नीलम को स्किन एलर्जी हो गई है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर स्किन रैश की फोटो शेयर की है.

नीलम ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें कॉलर बोन एरिया में स्किन एलर्जी साफ देखी जा सकती है. उनका मानना है हल्दी पेस्ट उन्हें सूट नहीं हुआ.

नीलम ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मुझे लगता है हल्दी पेस्ट का ये रिएक्शन है. हालांकि फंक्शन से कुछ दिन पहले मैंने पैच टेस्ट किया था. तब सब ठीक था.

प्रियंका की भाभी ने फैंस से स्किन एलर्जी को ठीक करने के उपाय मांगे हैं. फोटो में उनके गले और कॉलरबोन एरिया पर रेड पैचेस पड़े हैं.

5 फरवरी को नीलम-सिद्धार्थ की हल्दी की रस्म हुई थी. कपल ने हल्दी में कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहने थे. हर फंक्शन में नीलम स्टनिंग लगीं.

इस ग्रैंड वेडिंग में अंबानी फैमिली के लोगों ने भी शिरकत की थी. प्रियंका की फैमिली, उनके सास ससुर भी फंक्शन के लिए इंडिया आए थे.

नीलम और सिद्धार्थ की वेडिंग फोटोज फैंस के बीच वायरल हैं. बड़ी बहन प्रियंका ने भाई की शादी में पति निक जोनस संग शादी की रस्में निभाईं.