21 Mar, 2023 Source - Instagram

3 हजार का मास्क, 23 हजार की क्रीम, प्र‍ियंका का ब्यूटी सीक्रेट हुआ रिवील

क्या है प्रियंका की खूबसूरती का राज?

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के दुनियाभर में लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने की चाह रखते हैं. इसी बात पर आज एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज जानते हैं. 


प्रियंका ग्लोइंग स्किन के लिए 111 स्किन का फेसमास्क यूज करती हैं, जिसकी कीमत 2 893.89 रुपये है. वहीं आईमास्क 1,405.60 रुपये का है. फेस पर एप्लॉई करने से पहले वो मास्क को रातभर फ्रिज में रखती हैं. 


मेकअप करने से पहले प्रियंका अपने फेस पर Augustinus Bader The Cream लगाती हैं, जिसे खरीदने के लिए आपको 23,970.94 रुपये खर्च करने होंगे.


एक्ट्रेस डेली यूज में Max Factor Miracle Pure Foundation लगाती हैं, जो कि 1200 रुपये का है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो फाउंडेशन को अपनी फिंगर्स के जरिए फेस पर एप्लॉई करती हैं. 


इन सारी चीजों के अलावा प्रियंका अपने बैग में एक Dyson Airwrap Multistyler भी रखती हैं, जिससे वो आसानी से कहीं भी अपने हेयर्स को न्यू लुक दे देती हैं.


 प्रियंका कहती हैं कि एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें हमेशा मेकअप में रहना पड़ता है. इसलिए वो रात में मेकअप क्लीन करके सोती हैं, ताकि उनकी स्किन ब्रीद कर सके. 


एक्ट्रेस का कहना है कि वो बचपन से एक टॉमबॉय बनकर रहना पसंद करती थीं, लेकिन उनकी मम्मी को हमेशा से रेडी होकर रहना पसंद था. 


इसलिए जब प्रियंका इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने के लिए आईं, तो उन्हें अपनी मां से काफी मदद मिली. आज प्रियंका बॉलीवुड और हॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. 


 प्रियंका इन सारे प्रोडक्ट्स के अलावा स्किन के लिए मां के बताए हुए कई घेरलू नुस्खे भी यूज करती हैं.