ईशा की होली पार्टी में छाईं प्रियंका, अंबानी बहुओं संग दिखा बॉन्ड

16 Mar 2024

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा अपने जूलरी ब्रांड बुल्गारी की स्टोर ओपनिंग के लिए मुंबई आई हुई हैं. ये स्टोर जियो वर्ल्ड प्लाजा में खुला है.

ईशा अंबानी की होली पार्टी

स्टोर के ग्रैंड लॉन्च के बाद वो बुल्गारी और ईशा अंबानी द्वारा आयोजित रोमन बेस्ड होली पार्टी में पहुंचीं. 

 ईशा अंबानी की होली पार्टी में प्रियंका पिंक कॉकटेल साड़ी में बेहद ग्लैमरस दिखीं. उन्होंने साड़ी को काफी स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया हुआ था.

 इंडियन आउटफिट पर उन्होंने ओपन हेयर रखकर अपना लुक कंप्लीट किया. अंबानी की पार्टी में वो अपने हुस्न का जादू चलाती दिखीं.

 होली पार्टी में उनका ईशा अंबानी संग खास बॉन्ड नजर आया. सिर्फ ईशा ही नहीं, बल्कि वो अंबानी बहुओं संग भी खुलकर बात करती दिखीं.

 होली पार्टी से प्रियंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो राधिक मर्चेंट के साथ चिट-चैट करते हुए माहौल को खुशनुमा बनाती दिख रही हैं.

प्रियंका और राधिका की बातें सुनकर श्लोका मेहता और ईशा अंबानी भी हंसने लगती हैं.

प्रियंका के अलावा माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, अथिया शेट्टी और अदिति राव हैदरी समेत तमाम एक्ट्रेस रोमन बेस्ड होली पार्टी में शरीक हुईं.