6 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मेट गाला 2025 इंडियन फैंस के लिए ऐतिहासिक था. इस साल बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने इवेंट में डेब्यू कर चाहनेवालों का दिल खुश कर दिया.
डिजाइनर सब्यासाची के बनाए ब्लैक फ्लोर लेंथ कोट, शर्ट और पैंट्स पहने शाहरुख किसी जादूगर से कम नहीं लग रहे थे. साथ ही उनकी ज्वेलरी देखने लायक थी.
शाहरुख खान के अलावा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी मेट गाला 2025 के रेड कारपेट पर नजर आईं. एक्ट्रेस ने ब्लैक पोल्का डॉट्स वाली व्हाइट ड्रेस, ब्लैक हैट और ग्लव्स पहने थे.
गले में भारी-भरकम एमराल्ड नेकलेस पहने प्रियंका चोपड़ा गजब ढा रही थीं. शाहरुख और प्रियंका के लुक जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
इस साल मेट गाला की थीम Superfine: Tailoring Black Style थी और ड्रेस कोड Tailored For You था. शाहरुख और प्रियंका दोनों ने ही थीम के हिसाब से परफेक्ट लुक कैरी किए थे.
इस बीच कुछ यूजर्स ने ध्यान दिया कि शाहरुख और प्रियंका के मेट गाला 2025 लुक्स फिल्म 'डॉन' के प्रमोशन में पहने आउटफिट से मिलते-जुलते हैं.
डॉन के प्रमोशन और मेट गाला 2025 से शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की फोटोज वायरल हो रही है. फैंस का कहना है कि दोनों स्टार्स ने 'गलती से' अपने पुराने लुक्स को री-क्रिएट कर दिया है.
हालांकि दोनों की तस्वीरों को खूब लाइक भी किया जा रहा है. फैंस गलती से ही सही लेकिन शाहरुख और प्रियंका को अपना लुक री-क्रिएट करते देख खुश हैं.