6 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 साल छोटे पति संग प्र‍ियंका चोपड़ा का रोमांस, केमिस्ट्री देख फैन्स बोले- फायर

प्रियंका-निक के रोमांस ने जीता दिल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को पेरिस फैशन वीक 2023 में स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. यहां दोनों का रोमांस लाइमलाइट बना.

इस बड़े फैशन शो में कपल वैलेंटिनो फॉल 2023 शो में शामिल हुए. दोनों की इस इवेंट से कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं.

इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत पिंक ड्रेस पहने पहुंची थीं. उन्होंने इसके साथ मैचिंग पिंक शूज और एक बैग लिया था.

प्रियंका के ब्राइट आउट्फिट के उलट निक जोनस स्टाइलिश ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट-सूट पहने नजर आए. उन्होंने अपनी शर्ट से मैच करते हुए ब्लैक शूज पहने थे.

इस मौके पर दोनों को हाथों में हाथ डाले चलते और आंखों में आंखें डाले बातें करते देखा गया. फैंस को उनका रोमांस भा गया है.

दोनों की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. हर तरफ फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. उनका कहना है कि कपल का साथ में एकदम फायर लग रहा है.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'जिस तरह निक प्रियंका को देखते हैं वैसे ही मैं चाहती हूं कोई मुझे भी देखे.' दूसरे ने लिखा, 'जिस तरह वो एक दूसरे को देखते रहे हैं...'

कई फैंस दोनों को सबसे हॉट कपल बता रहे हैं. तो वहीं कुछ का कहना है कि प्रियंका पिंक में जबरदस्त लग रही हैं. 

प्रियंका और निक की उम्र में 10 साल का फासला है. दोनों ने 2018 में राजस्थान में शादी की थी. उनके पास एक बेटी भी है.