15 Aug 2025
Photo: Instagram/@jerryxmimi
बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस प्रोजेक्ट का टाइटल 'SSMB29' था. बताया जा रहा था कि इसमें प्रियंका चोपड़ा काम कर रही हैं.
Photo: Instagram/@f2max
फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं. प्रियंका काफी वक्त से हैदराबाद में आना-जाना कर रही हैं. हालांकि उनका प्रोजेक्ट का हिस्सा होना कन्फर्म नहीं था.
Photo: Instagram/@f2max
अब आखिरकार महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर सामने आ गई है, जिससे साफ़ हो गया है कि प्रियंका, राजामौली की फिल्म का हिस्सा हैं.
Photo: Instagram/@jerryxmimi
फोटो में प्रियंका के साथ महेश बाबू और फिल्म से जुड़े कुछ लोग हैं. ये फोटो महेश बाबू के जन्मदिन के सेलिब्रेशन का बताया जा रहा है. फोटो को हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दिन लिया गया था.
Photo: Instagram/@jerryxmimi
9 अगस्त को महेश बाबू ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर राजामौली संग एक्टर ने अपनी नई फिल्म 'ग्लोब ट्रॉटर' का फर्स्ट लुक शेयर किया था.
Photo: Instagram/@urstrulymahesh
माना जा रहा था कि ये 'SSMB29' का ही पहला लुक है, जिसका नाम अब 'ग्लोब ट्रॉटर' कर दिया गया है. अब महेश और प्रियंका की साथ में फोटो से साफ हो गया है कि दोनों सितारे इसी फिल्म में दिखेंगे.
Photo: Instagram/@urstrulymahesh
प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के फैंस दोनों सितारों को साथ देखकर बेहद खुश हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म ग्लोबल हिट साबित होगी. देखना होगा कि राजामौली इस बार क्या कमाल करते हैं.
Photo: Instagram/@priyankachopra