मेटगाला 2023 में देशभर के सेलिब्रिटीज और बिजनेस पर्सनैलिटीज ने शिरकत की. इस बार आलिया भट्ट ने भी मेट गाला में डेब्यू किया. हेवी पर्ल डिजाइन्ड गाउन में एक्ट्रेस किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगीं.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी. मोनोक्रोमेटिक आउटफिट में वो अपने पति निक जोनस के साथ स्पॉट हुईं.
लेकिन एक चीज जो अब वायरल हो रही है, वो है यहां का मेन्यू. लोग जानने को बेताब थे कि इतने बड़े और महंगे इवेंट में सेलेब्स को आखिर क्या परोसा गया?
इस बार इस इवेंट का थीम दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेजरफेल्ड के नाम पर रखा गया था. उन्हीं की चॉइस को डेडीकेट करते हुए मेटगाला का मेन्यू भी डिसाइड किया गया.
वोग मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्ल की पार्टियों से इंस्पायर होकर, टीम ने पहले बेहद ठंडा मटर का सूप परोसा. इसके साथ बेबी वेजिटेबल्स, लेमन क्रीम और ट्रफल स्नो दिया.
इसके बाद मेन कोर्स में सेल्मन मछली, वेजिटेबल का जूस, एसपैरेगस, स्ट्रॉबेरी का आचार और मूली परोसी गई. वहीं साथ में डायट कोक और वाइन का भी ऑप्शन रखा गया.
लेकिन यूजर्स को ये मेन्यू जरा भी पसंद नहीं आया. ट्वीट कर हर कोई इसे बकवास बता रहा है और लिख रहा है कि- इतना खर्च करके ऐसा खाना कौन खाता है.
दरअसल इस इवेंट की एक टिकट 50 हजार डॉलर यानी 40 लाख से भी ऊपर की आती है. वहीं खाने के लिए टेबल की बुकिंग का अलग खर्चा होता है.
खाने की टेबल बुक करने की कीमत लगभग 300,000 डॉलर यानी ढाई करोड़ के आसपास होती है. अब ऐसे में भारत में तो ऑर्गनाइजर्स का ट्रोल होना बनता ही है.