43 साल की हुईं प्रियंका, पति-बेटी के साथ मनाया जश्न, बिकिनी में छाईं-निक संग हुईं रोमांटिक

18 July 2025

Photo: instagram @priyankachopra

ग्लोबल डीवा प्रियंका चोपड़ा 43 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने पति निक जोनस और बेटी मालती संग इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. 

43 साल की हुईं प्रियंका

प्रियंका ने इंस्टा पर बर्थडे सेलिब्रेशन का खास वीडियो शेयर किया है. इसमें वो ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं.

कपल ने बीच किनारे जमकर एंजॉय किया. बिकिनी में एक्ट्रेस ने अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट किया है.

निक जोनस, प्रियंका और मालती ने इस वेकेशन को खूब एंजॉय किया. कपल का रोमांटिक अवतार भी देखने को मिला.

बीच किनारे प्रियंका और निक ने लिपलॉक किया. मालती की क्यूट झलक ने फैंस का दिल जीत लिया है.

वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- जैसे ही मैं अपने अगले जन्मदिन की तैयारी करती हूं, मैं बहुत आभारी महसूस करती हूं.

मुझे लगता है कि ब्रह्मांड ने मेरी रक्षा की है और मुझे जो भी चीजें मिली हैं, उसके लिए मैं धन्यवाद करती हूं.

मेरा परिवार मेरा सबसे बड़ा तोहफा है. दुनिया के सभी अच्छे दोस्तों का भी धन्यवाद. इसी आभार के साथ मैं अपने 43वें साल में कदम रख रही हूं.

फैंस और सेलेब्स ने भी प्रियंका को जन्मदिन की बधाई दी है. वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस की पिछली रिलीज मूवी हेड ऑफ स्टेट थी.