पति निक को किया Kiss, बिकिनी में दिए पोज, कुछ इस तरह प्रियंका ने मनाया 43वां जन्मदिन

20 July 2025

Photo: Instagram @priyankachopra

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में 43 साल की हुईं. इस खास मौके पर उन्हें बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों ने बर्थडे विश किया.

प्रियंका ने सेलेब्रेट किया बर्थडे

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका ने भी अपने इस खास दिन को अपने पति निक, बेटी मालती और पूरे परिवार के साथ मनाया. वो एक हॉलीडे पर गईं जहां से उन्होंने अपनी कई सारे खूबसूरत फोटोज शेयर किए. 

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका ने बिकिनी पहने कई सारे शानदार पोज दिए और पति निक के साथ रोमांटिक होती भी नजर आईं. उन्होंने उनके साथ लिपलॉक करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था.

Photo: Instagram @priyankachopra

अब एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ और फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वो अपने परिवार के साथ चिल मूड में नजर आईं. उन्होंने हॉलीडे के दौरान बीच पर बोनफायर के मजे लिए.

Photo: Instagram @priyankachopra

पर्पल कलर की ड्रेस में प्रियंका काफी ग्लैमरस लगीं. उन्होंने अपने पति निक को किस किया. एक्ट्रेस ने बेटी मालती के साथ खूबसूरत पलों को जिया और अपने बर्थडे पर बेफिक्र नजर आईं.

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका ने बीच हॉलीडे पर कई अलग-अलग बिकिनी पहने पोज भी दिए. वो उन आउटफिट्स में स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वो अपने जन्मदिन पर मिलने वाली विश से काफी खुश हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि उन्होंने अपने जीवन पर जीत हासिल कर ली है. बात करें प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की, तो हाल ही में वो अमेजॉन प्राइम की फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' में नजर आ चुकी हैं जिसमें उनके एक्शन की काफी तारीफ हुई.

Photo: Instagram @priyankachopra

अब प्रियंका काफी सालों के बाद इंडियन फिल्म में भी नजर आएंगी. वो एस.एस.राजामौली और महेश बाबू की अगली फिल्म 'एसएसएमबी 29' में काम कर रही हैं जिसके लिए वो काफी मोटी फीस भी चार्ज कर रही हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra