8 AUG
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी दुल्हन बनी नजर आ रही हैं, पिंक शादी के जोड़े में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
लेकिन उनके साथ जो मंडप पर बैठे हैं वो तुषार कपूर हैं. दोनों वरमाला पहने पोज देते दिख रहे हैं.
तुषार-प्रियंका को ब्राइडल आउटफिट में साथ देख फैंस को हैरानी हो रही है कि ये क्या हो रहा है.
यूजर्स प्रियंका से पूछ रहे हैं कि अंकित गुप्ता कहां हैं. वो कहीं क्यों नहीं दिख रहे हैं. अंकित के बिना कैसे शादी हो सकती है.
वहीं कई और ने प्रियंका की शादी के लिए एक्साइटमेंट शो की और लिखा- फोटो अच्छी है, बस असली होनी चाहिए थी.
प्रियंका और अंकित खास दोस्त हैं, दोनों ने उड़ारियां सीरियल में साथ काम किया था. बिग बॉस में भी इनकी स्पेशल केमिस्ट्री दिखी थी.
माना जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद है. हाल ही में दोनों की शादी की अफवाह भी उड़ी थी, जिसे एक्ट्रेस ने खारिज कर दिया था.
बता दें कि मंडप की फोटो वेब सीरीज 'दस जून की रात' से है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर लीड रोल्स में हैं.
तुषार 'भाग्येष' का रोल निभा रहे हैं, जो बैड लक के साथ ही पैदा हुआ है, फिर कैसे प्रियंका उसकी लाइफ में एंटर होती हैं और गुड लक लाती हैं.