13 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों पिछले काफी वक्त से अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं.
काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि 'उड़ारियां' सीरियल में नजर आई ये जोड़ी अब टूट गई है. दोनों की प्रेम कहानी 'बिग बॉस' के घर में कन्फर्म हुई थी.
हालांकि इस बीच प्रियंका की सामने आई नई फोटोज ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. प्रियंका चहर चौधरी इन दिनों इबीजा में हैं. उन्हें यहां एक पार्टी में एक मिस्ट्री मैन संग कोजी होते देखा गया.
सोशल मीडिया पर प्रियंका की मिस्ट्री मैन के साथ फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं. इनमें दोनों को कोजी होकर नाचते और Kiss करते देखा जा सकता है.
प्रियंका को यूं मिस्ट्री मैन के साथ देखकर यूजर्स हैरान रह गए हैं. तो वहीं कई भड़क भी उठे हैं. यूजर्स ने एक्ट्रेस को चीटर बताना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि प्रियंका ने अंकित को धोखा दिया.
एक यूजर ने लिखा, 'कोई बोल रहा था काम से गई है. चीटर कहीं की. ये अपने पुराने आशिक हर्ष के साथ घूम रही है.' दूसरे ने लिखा, 'तुम बेहद बेकार हो. मुझे पछतावा है कि मैंने तुम्हें सपोर्ट किया.'
कुछ यूजर्स का कहना है कि प्रियंका संग नजर आ रहे शख्स का नाम Hersh Garhwal है. वो यूएस में सेटल एक डॉक्टर है. प्रियंका बिग बॉस में हर्ष के बारे में बात करती थीं. उन्होंने और अंकित ने सबको रिश्ते के नाम पर बेवकूफ बनाया.