'TV की नागिन' बनने से कतराईं ये हसीनाएं, एकता कपूर के शो को किया रिजेक्ट

6 Mar 2025

Credit: Social Media

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' जल्द ही शुरू होने वाला है. लेकिन अबतक 'नागिन' कौन बनेगी, ये खुलासा नहीं हो पाया है. 

एक्ट्रेस ने रिजेक्ट किया रोल

हालांकि, एकता कपूर के इस शो के लिए कई हसीनाओं के नाम सामने आए हैं. इसमें ईशा मालवीय से लेकर आयशा सिंह, कनिका मान और प्रियंका चाहर चौधरी का नाम भी है. चलिए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर...

प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर कहा जा रहा था कि ये 'नागिन' के रूप में स्क्रीन पर नजर आएंगी. एकता ने इन्हें फाइनल कर लिया है, लेकिन बाद में प्रियंका ने खुद इस न्यूज को मात्र एक अफवाह बताया.

एक्ट्रेस डेजी शाह, छोटे पर्दे पर आने की कोशिश में जुटी हुई हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' का ये हिस्सा बनी थीं. डेजी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'नागिन 7' को अभी आने में वक्त है, लेकिन ये भी सीरियल का हिस्सा नहीं. 

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस अविका गौर का नाम 'नागिन 7' के लिए सामने आ रहा था. जब हेडलाइन्स में आईं तो कहा कि ये सब लिखने से पहले मुझसे पूछ लेते. 

आयशा सिंह का नाम भी 'नागिन 7' के लिए सामने आया था, लेकिन एक्ट्रेस ने शो में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इन दिनों आयशा 'मन्नत' सीरियल में नजर आ रही हैं. 

कनिका मान को लेकर भी अटकलें थीं कि एकता कपूर के 'नागिन' में ये नजर आएंगी, लेकिन एक्ट्रेस ने अबतक इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

ईशा मालवीय को लेकर तो कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है. जल्द ही चीजें फाइनलाइज होंगे, लेकिन ईशा की ओर से भी इसपर अबतक कोई बयान नहीं है. 

सुम्बुल तौकीर खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. 'नागिन 7' का हिस्सा बनने को लेकर जब इनसे सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि पता नहीं लोग ऐसी चीजों पर विश्वास क्यों कर लेते हैं.