रिश्ते में बदलेगी दोस्ती! हसीन वादियों में रोमांटिक हुए प्रियंका-अंकित, फैन्स बोलेा- शादी कब है?

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पिछले कई दिनों से प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की डेटिंग की खबरें तेज हो रही हैं. 

प्रियंका- अंकित करने वाले हैं शादी?

दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जा चुका है. कुछ दिनों पहले एक इवेंट में दोनों शामिल हुए थे.

वहां, प्रियंका ने जिस तरह से गाड़ी से उतरकर अंकित को कोट पहनाया था, साफ झलक रहा था कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में दीवाने हैं.

सोशल मीडिया पर भी प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अंकित संग रोमांटिक होती दिख रही हैं. 

दोनों ही हसीन वादियों के बीच एक-दूजे संग डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में 'फिर और क्या चाहिए' सॉन्ग चल रहा है.

पर प्रियंका ने जो वीडियो कैप्शन दिया है, उससे लगता है कि वह अंकित को बहुत पसंद करती हैं. उन्हें प्यार करती हैं. 

प्रियंका ने लिखा- ये हसीन वादियां, ये खुला आसमान, और वहां हम दोनों. एक रील तो बनती है. है न?

फैन्स की नजर जब प्रियंका की इस पोस्ट पर पड़ी तो दोनों को उन्होंने लिंकअप करना शुरू कर दिया.

इसके साथ ही कुछ लोगों ने पूछा है कि आप दोनों शादी कब कर रहे हो?