'बिग बॉस 17' की शुरुआत हो चुकी है. ये शो हमेशा से ही अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर फेमस रहा है. शो में इस बार परिणीति और प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मन्नारा चोपड़ा भी शामिल हुई हैं.
मन्नारा इस शो की सबसे एंटरटेंनिंग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. वो पहले ही दिन से सभी को काफी एंटरटेन कर रही हैं.
मन्नारा को शो के पहले दिन से ही कई कंटेस्टेंट्स का सपोर्ट मिल रहा है, पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वो फूट-फूटकर रोने लगीं.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों से सीजन के पहले ऐसे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने को कहेंगे, जिसे घर छोड़ देना चाहिए, लेकिन सब मन्नारा का नाम लेते हैं.
ये सुनकर मन्नारा का दिल टूट गया और वो रोने लगीं. उन्होंने रोते हुए कहा कि "यहां सामने तो सभी लोग अच्छे होने का नाटक करते हैं."
"लेकिन जब नॉमिनेशन की बारी आई तो सबने मेरा नाम ले लिया. मैंने विक्की को अपना अच्छा दोस्त समझा था पर उसने भी मेरा सपोर्ट नहीं किया.मैंने ये कभी एक्सपेक्ट नहीं किया था."
प्रोमो में मन्नारा बिग बॉस के घर में उनके साथ हुए इस व्यवहार से काफी दुखी नजर आ रही हैं और सबको धोखेबाज कह रही हैं.
मन्नारा एक्ट्रेस प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर हैं. वो पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म 'जिद' से की थी.
मन्नारा ने हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. फिलहाल वो टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं.