पति को देना होता है जवाब, एक्ट्रेस ने बताई ऑनस्क्रीन Kiss नहीं करने की वजह

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'द फैमिली मैन' फेम एक्ट्रेस प्रियामणि ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी पर बात की, उन्होनें बताया कि ये सब उनके लिए बहुत अनकम्फर्टेबल है.

एक्ट्रेस ने किसिंग सीन को कहा NO

एक्ट्रेस ने बताया कि वो ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं कर सकतीं, क्योंकि उन्हें अपने पति को जवाब देना होता है.

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में प्रियामणि ने बताया कि "मैं ऑनस्क्रीन Kiss नहीं कर सकती. इसके लिए मेरी ना है. मैं जानती हूं कि ये बस एक रोल और मेरी जॉब है."

प्रियामणि बताती हैं कि "मैं कम्फर्टेबल महसूस नहीं करुंगी, अगर मुझे स्क्रीन पर किसी और को Kiss करना पड़े, क्योंकि मुझे अपने पति को जवाब देना पड़ता है."

प्रियामणि का कहना है कि "मैं चीक पर Kiss से ज्यादा कोई और सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं हूं. जब भी ऐसे कोई सीन परफार्म करने होते हैं तो मैं मना कर देती हूं."

प्रियामणि ने बताया कि "मेरे परिवार के लोग मेरे शो देखते हैं. इसलिए मैं नहीं चाहती कि कोई भी उसे देखकर अनकम्फर्टेबल फील करे."

एक्ट्रेस बताती हैं, "मैं नहीं चाहती वो लोग ये सोचें कि हमारी बहू शादीशुदा होने के बावजूद ऐसा क्यों कर रही है. वो लोग कुछ नहीं कहेंगे पर ये मेरी पर्सनल च्वाइस है."

प्रियामणि की शादी मुस्तफा राज से 23 अगस्त 2017 को हुई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियामणि जल्द ही फिल्म 'मैदान' और 'जवान' में नजर आएंगी.