शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के चर्चे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. रिलीज के 9 दिनों में फिल्म ने 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है.
'जवान' डायरेक्टर ने दिया धोखा
'जवान' में शाहरुख के साथ पांच लड़कियों की टोली है, जो उनके साथ सिस्टम को सुधारने में लगी है. इसमें से एक हैं साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि.
प्रियामणि ने फिल्म में लक्ष्मी का किरदार निभाया है. 'जवान' के रिलीज होने से पहले इसे लेकर कई अफवाहें चल रही थीं. इनमें से एक थी कि साउथ स्टार थलपति विजय इसमें कैमियो करेंगे.
लेकिन ये खबर झूठी निकली और थलपति विजय इस फिल्म में नजर नहीं आए. एक खबर के अनुसार, प्रियामणि ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है.
प्रियामणि ने कहा कि डायरेक्टर एटली ने उन्हें बताया था कि विजय फिल्म का हिस्सा होंगे. इस बात से वो उत्साहित हुईं और उन्होंने डायरेक्टर से दरख्वास्त की थी कि विजय संग उनके कुछ सीन्स हों.
हालांकि 'जवान' में विजय ने काम नहीं किया और वो फिल्म के सेट पर भी नहीं आए. इसे लेकर प्रियामणि काफी निराश हुईं. इसपर एक्ट्रेस ने मजाक में कहा कि एटली ने उन्हें बुद्धू बनाया और उनके साथ धोखा किया.
'जवान' से पहले प्रियामणि ने शाहरुख खान संग फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम किया था. उन्हें फिल्म के गाने '1234 गेट ऑन द डांस फ्लोर' में देखा गया था.