जब एक्ट्रेस ने शादीशुदा बॉयफ्रेंड से रचाई शादी! पहली पत्नी ने किया हंगामा, फ‍िर

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रियमणि अपनी उम्दा अदाकारी के लिए फेमस हैं. उनकी पर्सनल लाइफ काफी मजेदार है.

प्रियमणि की लव स्टोरी

प्रियमणि का नाम जगपति बाबू और पृथ्वीराज के साथ जुड़ा था. मगर उन्होंने अपना हमसफर इवेंट ऑर्गनाइजर मुस्तफा राज को चुना.

23 अगस्त 2017 को दोनों ने शादी की. कपल की शादी पर मुस्तफा की एक्स वाइफ आयशा ने हंगामा किया था.

2021 में आयशा ने बयान जारी कर मुस्तफा और प्रियमणि की शादी को अमान्य बताया था. दावा किया था कि वे अभी भी मुस्तफा की पत्नी हैं.

बयान में लिखा था- मुस्तफा और मैंने अभी तलाक नहीं लिया है. प्रियमणि से शादी के वक्त मुस्तफा ने खुद को बैचलर बताया था.

हालांकि मुस्तफा ने पहली पत्नी के सभी दावों को खारिज किया था. उनका कहना था कि आयशा पैसे एंठने के लिए ये सब कह रही है.

प्रियमणि और मुस्तफा की पहली मुलाकात IPL मैच में हुई थी. धीरे धीरे वे दोस्त बने फिर प्यार में पड़े. 

मुस्तफा ने डांस रियलिटी शो के स्टेज पर लेडीलव को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. 2016 में कपल ने सगाई की और अगले साल शादी कर ली.

कम लोग जानते हैं कि प्रियमणि एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं. प्रियमणि भी अपनी दमकार अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

एक दफा प्रियमणि के बिकिनी सीन पर विवाद हुआ था. खबरें थीं एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनने पर भारी-भरकम रकम मांगी थी. ये खबर गलत साबित हुई थी.