'विंक गर्ल' को पहचाना? ग्लैमरस हुईं प्रिया प्रकाश, बदला लुक

6 October, 2022

'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर याद हैं ना? कैसे एक सीन ने उन्हें रातों  रात स्टार बना दिया था.

पिछले 3 सालों में प्रिया काफी बदल गई हैं. अब वे साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार बन गई हैं.

प्रिया के लुक्स में काफी बदलाव आए हैं. वे पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं.

प्रिया बोल्ड और ग्लैमरस भी हैं. उनकी बिकिनी फोटोज टेम्प्रेचर हाई करती हैं.

प्रिया इंस्टा पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती हैं. उनकी कातिलाना अदाओं पर फैंस मरते हैं.

प्रिया प्रकाश ट्रैडिशनल हो या वेस्टर्न, हर आउटफिट में शानदार लगती  हैं. 

प्रिया के ग्लैमरस लुक के चर्चे फैंस के बीच काफी होते हैं. एक्ट्रेस आज भी इंटरनेट सेंसेशन हैं.

प्रिया फैशन के मामले में कम नहीं हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर कोई भी दिल हार जाए.