29 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 9 में दिखीं प्रिया मलिक एक बेटे की मां हैं. उनके 4 महीने के बेटे का नाम जोरावर साहिब सिंह बख्शी है.
हाल ही में प्रिया ने टफ टाइम देखा. उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इस बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लॉन्ग नोट लिखा है.
उन्होंने बताया बेटे को तेज बुखार था. 1 हफ्ते तक उसे फीवर रहा. पहले डॉक्टर्स को लगा था ये वायरल फीवर है. 20 जुलाई को बेटे को अस्पताल लेकर गईं.
प्रिया ने लिखा- किसी बच्चे के लिए 103 बुखार जानलेवा स्थिति जैसा है. दो दिनों तक वो दवाइयों पर रहा. इंजेक्शन दिए. ड्रिप चढ़ी. तब जाकर घर लौटा.
फिर 22 जुलाई को उसे दोबारा 102 बुखार हुआ. हम फिर अस्पताल लेकर गए. इस बार उसे एडमिट किया गया. क्योंकि फीवर लंबे समय तक नहीं गया.
एक्ट्रेस ने बताया उनके बेटे को यूरिनरी इंफेक्शन हुआ था. हर महीने की 24 तारीख को वो बेटे के मंथली बर्थडे की फोटो डालती थीं. लेकिन इस बार वो अस्पताल में था.
बेटे को ऐसी हालत में देख प्रिया का दिल टूट रहा था. उनके बेटे ने बहादुरी से बीमारी का सामना किया. वो हंसते रहा. ये बात वो कभी नहीं भूलेंगी.
प्रिया ने बताया अब उनका बेटा ठीक है. उनके मुताबिक, जोरावर को लोग गोद में ले लेते हैं. इससे शायद उसे इन्फेक्शन हुआ हो.
वर्कफ्रंट पर प्रिया ने 2022 में दिल्ली बेस्ड एंटरप्रन्योर करण बख्शी से शादी की थी. 2 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजी.