22 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
संजय दत्त बॉलीवुड के बढ़िया और विवादित एक्टर रहे हैं. उनकी जिंदगी पर 2018 में फिल्म 'संजू' बनी थी, जिसके बारे में उनकी बहन प्रिया दत्त ने बात की है.
संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है. 'संजू' में उनके कोर्ट केस, ड्रग्स की लत समेत जिंदगी के मुश्किल दौर को दिखाया गया था. हालांकि बहन प्रिया इससे खुश नहीं हैं.
अपने नए इंटरव्यू में प्रिया दत्त ने कहा कि उनके मुताबिक, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ने भाई संजय दत्त की झेली रियल लाइफ ट्रैजडी के साथ न्याय नहीं किया.
विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान प्रिया से पूछा गया कि क्या 'संजू' में उनकी मां नरगिस या परिवार पर फोकस क्यों नहीं किया गया, दोस्त पर फिल्म क्यों टिकी थी?
इसपर प्रिया दत्त ने कहा, 'मुझे ये भी लगा कि फिल्म ने मेरी मां या पिता के साथ भी न्याय नहीं किया. इसमें बहुत कुछ एक्सप्लोर किया जा सकता था. बहुत कुछ था. पिता-बेटे का रिश्ता भी दिखा सकते थे. मुझे लगता है बहुत कुछ दिखाया जा सकता था.'
प्रिया से पूछा गया कि क्या वो ये बात राजकुमार हिरानी को बताना चाहती थीं? तो उन्होंने कहा- हां, लेकिन मुझे लगता है कि उनके दिमाग में कुछ और ही आइडिया था. उनका फोकस सिर्फ संजू और उनकी जिंदगी था.'
'जो कि मैं समझती हूं. ये थोड़ा-सा कैरीकेचर जैसा हो गया था. शायद उन्हें बहुत सारे किरदारों को संभालना पड़ रहा था.' प्रिया ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म देखने के बाद भाई संजय को कॉल किया था.
प्रिया ने कहा, 'मुझे नहीं पता. वो वैसी नहीं थी जैसी मैंने सोची थी. मुझे लगता है कि वो एंटरटेनमेंट के बारे में ज्यादा थी.' प्रिया ने कहा कि भाई संजय को ये बताने पर उन्हें जवाब मिला था- रहने दो.
रणबीर कपूर ने 'संजू' में संजय दत्त का किरदार निभाया था. इसे लेकर प्रिया ने कहा, 'मुझे उसमें रणबीर कपूर कमाल लगे. उन्होंने संजू का किरदार बढ़िया निभाया था.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन हां, मुझे महसूस नहीं हुआ कि ये सही में एक बायोपिक थी. वो एक फिल्म थी, बहुत एंटरटेनिंग. और उसमें जिंदगी के कुछ ही पहलू थे. वो इंटेंसिटी नहीं थी.'