10 MAY 2025
Credit: Instagram
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने इसी साल फरवरी में शादी की. कपल मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रहा है.
अक्सर प्रतीक-प्रिया इंस्टा पर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाते हैं. कपल ने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बनाया.
प्रतीक-प्रिया ने इंस्टा पर अपने रोमांटिक मोमेंट्स को शेयर किया है. इनमें दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी.
तस्वीरों में कपल एक दूसरे के प्यार में खोया नजर आया. दोनों व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए.
उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. प्रतीक तो जैसे अपनी लेडीलव की आखों में खो गए हैं.
प्रिया पति को अपनी बाहों में लेकर प्यार लुटा रही हैं. कपल की दमदार केमिस्ट्री को देख फैंस का दिल भी गदगद हो गया है.
इन तस्वीरों को देख समझ आता है कि वे एक-दूसरे के साथ कितने खुश हैं. फैंस ने कमेंट कर उनका साथ आजीवन बनाए रखने की दुआ की है.
मालूम हो, प्रतीक की ये दूसरी शादी है. वो प्रिया से पहले सान्या सागर के प्यार में थे. दोनों ने शादी की, लेकिन रिश्ता नहीं चला.