24 Mar 2025
Credit: Instagram
मलयालम फिल्म के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है.
लेकिन, वो अपनी सफलता का क्रेडिट अपने सरनेम को देते हैं. उनका कहना है कि वो आज जो कुछ भी हैं नेपोटिज्म के कारण ही हैं.
सुपरस्टार पृथ्वीराज 70-80 दशक में मलयालम फिल्म के सुपरस्टार दिवंगत सुकुमारन के बेटे हैं. दिवंगत सुकुमारन की मौत 1997 में हो गई थी.
तब तक पृथ्वीराज ने अपना करियर शुरू भी नहीं किया था. लेकिन, जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की तो उन्हें सरनेम से काफी मदद मिली.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्टर पृथ्वीराज कहते हैं, 'मुझे अपनी पहली फिल्म केवल मेरे सरनेम के कारण मिली. मैं पूरी तरह नेपो प्रोडक्ट हूं.'
इन दिनों पृथ्वीराज अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म 'L2: Empuraan' का प्रमोशन कर रहे हैं.
यह उनकी 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Lucifer' का सीक्वल है. फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में हैं और पृथ्वीराज भी कैमियो में हैं.