4 JUNE 2025
Credit: Instagram
रोडीज XX को हरियाणा के गुल्लू ने जीता. वो एल्विश यादव की टीम में थे. शो में प्रिंस नरूला और एल्विश का कई दफा झगड़ा हुआ था.
एक बार उनमें पैचअप भी हुआ था. लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा दोनों के बीच टेंशन बढ़ती चली गई.
फिनाले से पहले भी प्रिंस और एल्विश में टशन देखने को मिला था. उन्होंने एक दूसरे को काफी भला बुरा कहा था.
इस दौरान प्रिंस ने एल्विश को ऐसा कुछ कह दिया, जिसके लिए उन्हें लोग ट्रोल करने लगे हैं. ये मैटर फिनाले टास्क के दौरान हुआ था.
बहसबाजी के बीच प्रिंस ने एल्विश को ऑनलाइन बदमाश का टैग दिया था. इसपर यूट्यूबर बोले- तुम कुछ अच्छा काम करो. अगर ये शो भी खो दोगे तो कुछ नहीं बचेगा तुम्हारे पास. खाने के लाले पड़ जाएंगे.
प्रिंस ने जवाब में कहा- हम समझे हुए हैं, तू समझ पहले, तेरी उम्र है समझने की. हमारे बाल बच्चे हो गए हैं. तेरे हो भी ना, कहीं ऐसा ना हो जाए.
इंटरनेट पर ये क्लिप देख ट्रोल्स प्रिंस के पीछे पड़ गए हैं. यूजर्स ने इसे शर्मनाक कमेंट बताया है. किसी ने इसे चीप कहा. यूजर ने लिखा- प्रिंस की सोच पर शर्म आती है.
लोगों के इस रिएक्शन पर प्रिंस का कोई कमेंट अभी तक नहीं आया है. शो खत्म होने के बाद भी प्रिंस-एल्विश में तकरार जारी है.