5 May 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस विनर और रोडीज के गैंग लीडर प्रिंस नरूला काम के साथ फादरहुड जर्नी भी एन्जॉय कर रहे हैं. एक्टर के घर कुछ महीने पहले ही नन्ही परी का जन्म हुआ है.
प्रिंस ने अब कशिश पुंडीर के पॉडकास्ट में पिता बनने पर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने किस तरह उनकी पूरी दुनिया को ही बदल दिया है.
पिता बनने पर प्रिंस बोले- बहुत अलग फीलिंग है. सोचा नहीं था कि पिता बनने के बाद इस तरह फील होगा. अब सिर्फ घर जाने और बेटी के साथ खेलने के बारे में सोचता हूं.
प्रिंस आगे बोले- कभी वो मेरी तरह दिखती है तो कभी अपनी मां युविका की तरह. हम यही अंदाजा लगाते रहते हैं कि वो बड़े होकर किसकी तरह दिखेगी.
बेटी के लिए रात को उठना भी अच्छा लगता है. ये एक खूबसूरत फीलिंग है. मैं उससे पापा बुलवाने की कोशिश करता हूं. देखते हैं कि वो क्या सीखती है.
पहले में शूट के बाद थोड़ा रिलैक्स करता था. लेकिन अब शूट खत्म होते ही सीधा घर जाकर बेटी के साथ टाइम स्पेंड करता हूं. वो भी मुझे मिस करती है, क्योंकि अब वो मुझे पहचानने लगी है.
बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद अक्टूबर, 2024 में कपल ने बेटी का स्वागत किया था. प्रिंस और युविका ने बेटी का नाम इक्लीं (Ikleen) रखा है.