पत्नी ने छिपाई बेटी के पैदा होने की खबर, कपल के बीच पड़ी फूट? एक्टर बोला- चौंक गया था

4 JUNE 2025

Credit: Instagram

टीवी के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का रिश्ता फैंस के बीच छाया रहता है. लेकिन बीते दिनों उनके बीच खटपट देखने को मिली थी.

युविका संग अनबन पर बोले प्रिंस

बेटी होने के बाद कपल के रिश्ते में दरार आई थी. उनकी लड़ाई पब्लिक हो गई थी. दोनों व्लॉग में एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखे थे.

लेकिन अब उनके बीच मैटर सुलझ चुका है. दोनों हैप्पिली बेटी को पाल रहे हैं. अब सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में प्रिंस ने युविका संग मतभेद पर चुप्पी तोड़ी है.

प्रिंस ने आरोप लगाया था कि युविका ने उन्हें बेटी के पैदा होने की जानकारी नहीं दी थी. इस पर अब एक्टर ने कहा- वो चीज अलग थी. युविका मुझे सरप्राइज देना चाहती थी.

उसे पता था मैं रोडीज में बहुत बिजी था. उसको पता था अगर वो मुझे डिलीवरी के बारे में बता देगी तो मैं भागकर आ जाऊंगा.

उसके भाई ने मुझे बता दिया था कि बच्चा होने वाला है. तो मुझे था कि युविका तूने क्यों नहीं बताया.  वो चाहती थी मैं टेंशन में ना आऊं.

युविका को डॉक्टर ने तुरंत बुला लिया था. वो नॉर्मल चेकअप के लिए गई थी. जब मुझे पता चला तो मैं चौंक गया था.

जैसा कि मैंने कहा ना कि गलतफहमी कभी ना कभी चीजों को बदल देती है. रोडीज के ऑडिशन की वजह से मैं बिजी रहता था, इसलिए हम दोनों के बीच कम बात होती थी.

प्रिंस ने बताया कि दोनों के बीच बड़ी गलतफहमी हुई थी. लेकिन अब सब ठीक है. प्रिंस ने तलाक की खबरों का खंडन किया है.