8 JUNE 2025
Credit: Instagram
प्रिंस निरूला और युविका चौधरी हाल ही में एक क्यूट सी बेटी के पैरेंट बने हैं, लेकिन तभी खबर आई थी कि कपल के बीच खटपट हो गई है, वो तलाक लेने वाले हैं.
प्रिंस इन पूरी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि उनके बीच गलतफहमी हो गई थी, लेकिन तलाक की बातें मनगढ़ंत थी.
प्रिंस बोले- तलाक की बात कभी नहीं हुई, सिर्फ लड़ाई चलती थी. वो तो लोगों ने बना दिया था कि इनका तलाक होने वाला है, अलग हो जाएंगे, नहीं भाई.
हम एक कपल हैं जो अच्छा वक्त और बुरा वक्त दोनों निकाल सकते हैं. मैं इतना एक्सप्रेसिव हूं कि मेरा गुस्सा और खुशी दोनों सामने निकल जाती है.
लेकिन जैसे मैं अपने मां-बाप और बहन को नहीं छोड़ सकता, वैसे ही मैं अपनी बीवी भी नहीं छोड़ सकता.
प्रिंस ने आगे युविका संग अपनी गलतफहमी को लेकर कहा कि मैं गुस्सा था कि उसने मुझे बताया नहीं था कि उसकी प्री-मैच्योर डिलीवरी होगी.
डिलीवरी के बाद वो बात करने की हालत में नहीं थी, लेकिन जब उसने मुझे बताया कि बेबी मैंने आपके लिए ऐसा किया था.
आप बिजी थे, टेंशन में आ जाते, आप घर बना रहे थे, यहां पर काम कर रहे थे, वहां पर रोडीज चल रहा था. फिर डॉक्टर ने कह दिया कि आ जाओ. तो मैंने नहीं बताया.
ये बताते हुए प्रिंस बोले कि मिस-कम्यूनिकेशन हमारे बहुत हो गया था. लेकिन सही है, टफ टाइम भी आना चाहिए, इसके बाद प्यार और बढ़ता है.