देव आनंद की 100वीं जयंती, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया याद, बोले- उनके जैसा कोई नहीं...

26 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पूरा देश आज दिवंगत एक्टर देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मना रहा है. सभी उन्हें याद कर रहे हैं. 

पीएम ने किया देव आनंद को याद

इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री ने भी देव आनंद को याद किया और उन्हें एवरग्रीन आइकन बताया. 

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए दो पुरानी फोटो शेयर की, जहां एक इवेंट के दौरान दोनों आपस में बात करते दिखे.

कैप्शन में लिखा- देव आनंद जी हमेशा एवरग्रीन आइकन के तौर पर याद किए जाएंगे. कहानी कहने की उनकी प्रतिभा और सिनेमा के प्रति जुनून बेजोड़ था. 

उनकी फिल्में न केवल मनोरंजन करती थीं बल्कि भारत के बदलते समाज और आकांक्षाओं को भी दर्शाती थीं. हम उन्हें उनकी 100वीं जयंती पर याद करते हैं. 

देव आनंद को आज सिनेमा जगत का हर दिग्गज याद कर रहा है. पोस्ट शेयर कर हर कोई उन्हें ट्रिब्यूट दे रहा है. 

जीनत अमान ने उनके साथ अपनी फिल्म की फोटो शेयर कर लिखा- यह देखकर मेरा दिल खुश हो गया कि उनके जन्म के बाद से पूरी सदी में उनकी विरासत का सम्मान किया गया.

स्टाइलिश, सौम्य और शानदार, वह तुलना से परे एक शख्सियत थे. और प्रतिभा की तो क्या ही कहने! उन्होंने मेरे भी करियर को चमकाया था. उन्होंने ऐसी फिल्में बनाईं जो पीढ़ियों तक गूंजती रहीं.

देव की कार्डियक अरेस्ट से 3 दिसंबर को लंदन में मृत्यू हुई थी. वो इंडियन सिनेमा को सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने लगभग 6 दशक तक काम किया था.